Rudraksh

जीवन में सफलता पाने के लिए एंव अड़चनों को दूर करने तथा आरोग्यता
 प्राप्ति के लिए रूद्राक्ष धारण करना आवश्यक माना गया है। 

रुद्राक्ष एक किस्म का दाना (फल) हे। रुद्राक्ष के वृक्ष और पेड़ को ‘रुद्राक्ष के पेड़’ कहते है। वही महत्वपूर्ण पेड़ मे फलने वाला दाना(फल) को ही रुद्राक्ष कहते है। हिन्दु धर्म मे रुद्राक्ष के पेड़ और रुद्राक्ष दाना दोनो का बराबर महत्वपूर्ण स्थान है। आज भी हम विभिन्न घरो मे रुद्राक्ष के पेडो की पुजा कर रहे है। रुद्राक्ष से सम्बन्धित  ज्ञान रखने वाले भक्त एक दाना रुद्राक्ष को लॉकेट में बनाकर और 108 रुद्राक्ष दाना से बनी हुई माला गले मे धारण किया हुआ देखने को मिलते है। हिन्दु धर्म मे रुद्राक्ष का बहुत ऊँचा स्थान है। ये भी कहा गया है कि  रुद्राक्ष स्वंय भगवान शिव ही है, और रुद्राक्ष दाना भगवान महादेव(पशुपतिनाथ) जी के प्रिये आभूषण भी हे. रुद्राक्ष से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी हमारे हिन्दु धर्म के विभिन्न ज्ञानबर्द्धक पुस्तको और जैसे शिव पुराण, भागवत गीता मे मिलती है।

रुद्राक्ष को जन्मपत्री, टेवा, हस्तरेखा, मस्तक रेखा, प्रश्नकुण्डली आदि देखने के बाद ही धारण करना चाहिए। 

रुद्राक्ष धारण करने का तरीका :-

निर्धारित संख्यो में ग्रहो या समस्याओ के आधार पर मन्त्रो के जप से अभियन्त्रित करने के बाद ही रुद्राक्ष को अमृतसिद्ध योग, स्वार्थसिद्ध योग, सिद्धयोग, आनंदयोग या अभिजित मुहर्त में शुभ लाल अमृत के चौघड़िऐ में जातक का चतुर्थ, षष्ट्म व अष्टम व द्धादश चन्द्रमा टालकर ही धारण करना चाहिए। तभी यह फलदायी है। 


किसको कोनसा रुद्राक्ष पहनना चाहिए


प्रशासनिक अधिकारी -   1 मुखी तथा 13 मुखी                    कोषाध्यक्ष -   8 मुखी तथा 12 मुखी
पुलिस एंव मिलिट्री सेवा- 4 मुखी तथा 9 मुखी  बैंकिंग सेवा  - 4 मुखी तथा 11 मुखी
नर्स-केमिस्ट-कंपाउंडर- 3 मुखी तथा 4 मुखी  डॉक्टर-वैद्द -9 मुखी तथा 11 मुखी
नेता-मंत्री- 1 मुखी तथा 14 मुखी वकील -4 मुखी तथा 13 मुखी
अध्यापक-धर्म प्रचारक - 4 मुखी तथा 11 मुखी  होटल मालिक- 1, 13 तथा 14 मुखी 
सिविल इंजीनियर- 8 मुखी तथा 14 मुखी चार्टड एकाउंटेंट - 1, 6 तथा 7 मुखी 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 7 मुखी तथा 11 मुखी जज-न्यायधीश- 2 मुखी तथा 14 मुखी
मेकेनिकल इंजीनियर- 8 मुखी तथा 14 मुखी शेयर निवेशक- 6 मुखी तथा 7 मुखी 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर- 11 मुखी गौरी शंकर संगीतगार-कवि- 9 मुखी तथा 13 मुखी
हार्डवेयर इंजीनियर- 9 मुखी तथा 12 मुखी दम्पती- गौरी शंकर
क्लर्क, टाइपिस्ट, स्टेनो- 8 मुखी तथा 11 मुखी विधार्थी- 7 मुखी गणेश रुद्राक्ष
ज्योतिषी तांत्रिक- 7 मुखी गणेश रुद्राक्ष  सेल्समेन- 7 मुखी तथा 13 मुखी
व्यवसायी वस्त्र- 1 मुखी तथा 2 मुखी  डॉक्टर- 10, 12 तथा 14 मुखी
व्यवसायी ट्रैवल्स- 4 मुखी तथा 7 मुखी  लेखक- 8 मुखी तथा 11 मुखी
व्यवसायी दुकानदार- 10, 13 तथा 14 मुखी  उद्दोगपति- 12 मुखी तथा 14 मुखी
व्यवसायी मार्केटिंग- 9, 12 तथा 14 मुखी  ठेकेदार- 11, 13 तथा 14  मुखी 
व्यवसायी प्रॉपर्टी डीलर- 1, 10 तथा 14 मुखी  पत्रकार- 4 मुखी तथा 6 मुखी 
पायलेट वायुसेना- 10 मुखी तथा 11 मुखी एम.बी.ए.- 1, 6 तथा 7 मुखी 

हमारे संस्थान से लेब टेस्टेड (Lab Tested) रुद्राक्ष उपलब्ध कराये जाते है। रुद्राक्ष को अभिमंत्रित भी किया जाता है।

इच्छानुसार ट्रस्ट में दान दे और दान की रसीद अवश्य प्राप्त करे।

AriesTaurusGeminiCancer LeoVirgoLibraScorpioSagittariusCapricornAquarius Pisces

Follow Us On Facebook Contact UsAstrologer Rakesh Bhargav
जय श्री गणेशाय नम :
पण्डित राकेश भार्गव का जन्म दुनिया को वैदिक ज्योतिष का ज्ञान देने वाले व ज्योतिष विधा के जनक भृगुसंहिता के रचयिता महर्षि भृगु के भृगुवंशी ब्राह्मण परिवार में 08 सितम्बर 1979 को ग्राम भोड़की जिला झुंझुनू (राज.) में हुआ। पंडित जी के परदादा बशेसर लाल जी भार्गव प्रसिद्ध ज्योतिषी थे। उन्हें वाक शक्ति हासिल थी।
Read More